जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन कर झाड़ग्राम संसदीय क्षेत्र के लिए आम चुनाव की जानकारी दी

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बासु ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम चुनाव का छठा चरण कार्यक्रम की जानकारी दी। 29 अप्रैल को राजपत्र अधिसूचना जारी के साथ ही नामांकन दाखिला प्रारंभ हो गया। अंतिम नामांकन दाखिल 6 मई तक निर्धारित है।7 मई को नाम निदेशन की संवीक्षा, 9 मई को उम्मीदवारों के नामांकन वापसी, 25 मई को मतदान तथा 4 जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मौमिता गोदारा बासु ने जानकारी देते हुए बताया झाड़ग्राम संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1777367 है। 889012 पुरुष मतदाता,888335 महिला मतदाता,20 तीसरा लिंग मतदाता, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 48401 है। उन्होंने बताया मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 2018, मतदान परिसरों की संख्या 1814, सेक्टरों की संख्या 224 है। 3 अनुमंडल,15 प्रखंड,1 नगरपालिका संसदीय क्षेत्र में समाहित है। इस दौरान जिला पुलिस कप्तान अरिजीत सिन्हा ने भी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था कर रखा है। आज से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया में लगभग 115 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी को नामांकन के दौरान विशेष तौर पर अभिनियोजित किया गया है।