दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 30 अक्टूबर 2023 जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय नबीनगर की छात्राओं ने बाजी मारी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गेट स्कूल के मैदान एवम इंदौर स्टेडियम चलने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिता मे नबीनगर की छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त करते हुए बाजी मारी।वही लंबी कूद मे कन्या मध्य विद्यालय नबीनगर की छात्रा खुशी कुमारी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। शारीरिक शिक्षक इंदल कुमार सिंह ने अपनी टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यक देव बिहारी सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकों ने शारीरिक शिक्षक इंदल कुमार सिंह सहित विद्यालय के विजेता टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त किया है।