डॉ. एमपीएस ग्रुप के स्टूडेंट्स ने बताए यूनिक बिजनेस आइडियाज, स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

आगरा। कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा पिछले दिनों आयोजित किये गए स्टार्टअप एरा कॉन्क्लेव में बेहतरीन बिजनेस आईडियाज पेश करने वाले डॉ. एमपीएस ग्रुप के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आपमें कल्पना शक्ति है, अच्छे बिजनेस आईडियाज हैं और उसे आप क्रियान्वित कर सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से विजेता बनेगें । जो नौकरी को अपना लक्ष्य लेकर चल रहे हैं उनको समझना होगा आकड़ों के अनुसार 7 प्रतिशत सीमित नौकरियां हैं, शेष 93 प्रतिशत के हाथ निराशा ही लगनी है। विशिष्ट अतिथि एनएसआईसी के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने उद्यमिता को छात्र – छात्राओं के लिए बेहतर कॅरियर विकल्प बताया। डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवाओं के को प्रदर्शित करने के लिए इस प्रकार के कॉन्क्लेव मील का पत्थर सावित होते हैं इससे युवाओं में आत्मनिर्भर बनाने के भावना जागृत होती है। डॉ एमपीएस ग्रुप के महानिदेशक अक्षय सिंह को इस अवसर पर कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा इंस्पायरिंग पर्सनेलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले छात्र–छात्राओं में गीतांशु सिकरवार, दिव्यशाली गुप्ता, अपूर्व जैन, अश्मित मित्तल, कीर्ति सिंह, प्रबल चौधरी, खगेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़ी बिजनेस के एसएमई एडिटर सौरभ मनचंदा, सीसीएलए महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर बृजेश शर्मा डॉ. एमपीएस ग्रुप के महानिदेशक अक्षय सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ. एके गोयल, निदेशक एकेडमिक डॉ. विक्रांत शास्त्री, बी. एस विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, आईटी विभागाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड हिमांशू आर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रबल प्रताप सिंह ने किया। अंत में डॉ विक्रान्त शास्त्री, डायरेक्ट अकेडमिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट