बनारस के डाॅ प्रकाश कुमार पांडेय बने एनओडीएस के राष्ट्रीय महासचिव

समाज जागरण

चन्दौली तलवाड़ा होशियारपुर (पंजाब) स्थित आई वी वाई होटल में एनओडीएस काॅॅन 2023 का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम डॉ प्रशांत दहिया ने प्रॉब्लम फेसिंग बाई जनरल डेंटिस्ट ड्यूरिंग ओरल सर्जरी प्रोसीजर विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने ओरल सर्जरी प्रोसीजर के दौरान होने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात डेंटैकमे एकेडमी के डाॅ अमन शर्मा ने व्हाट आफ्टर बीडीएस विषय पर व्याख्यान दिया और बताया कि बीडीएस करने के बाद देश में जॉब्स के क्या-क्या ऑप्शन है। इसके बाद डाॅ सिमरनजीत सिंह ने डेंटिस्ट्री एन अब्राड एब्रॉड विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि विदेश में डेंटिस्ट्री करने के बाद क्या विकल्प है ।इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ । उसके बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्ष की संबोधन में कहा कि हमारे पांच मुद्दों में से एनडीसी वाला मुद्दा हल हो चुका है और हमारे बाकी मुद्दे जैसे वन डेंटिस्ट 1 पीएचसी ,डेंटिस्ट्री को आयुष्मान भारत में सम्मिलित करना और झोलाछाप उन्मूलन केमुद्दों पर ही हमें आगे लड़ाई लड़नी है।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन की रूपरेख के बारे में बताया और यह भी कहा कि संगठन ने यह फैसला लिया है कि वह देश के 200 जिलों में रोजगार विषय पर सेमिनार आयोजित करेगा जिसके साथ ही सिगनेचर कैंपेन भी चलाया जाएगा जिसका स्लोगन है वन कॉइन वन साइन है इसके बाद उन्होंने वर्ष 2024 के लिए एनओडीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जो निम्न है-
राष्ट्रीय अध्यक्ष- डॉ. अक्षय संदल
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – डॉ. प्रांजल माहेश्वरी, डॉ. दीपेश श्रीवास्तव, डॉ. शिवम शुक्ला, डॉ. पूर्ति वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव- डॉ. प्रकाश कुमार पांडेय
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव- डॉ. अजय कुमार, रानू शर्मा, डॉ. रविशेख सिंह, डॉ. विकास सिंह
राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य-
डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. विवेक सुण्डा, डॉ. रितु श्रीवास्तव, डाॅ. यासर, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. नवदीप सिंह, डॉ. गणेश ढेपाटिल, डॉ. निखिल क्रांति