समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के संचालन हेतु ब्लॉक सभागार हरहुआ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा, संगिनी, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रशिक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी शरदचंद्र पांडेय ने अवगत कराया कि घर के अंदर एवं आसपास साफ सफाई रखें, पानी इकट्ठा न होने दे ,चूहा एवं छछूंदर से स्क्रब टायफस बीमारी होती है इनके संपर्क में न आने की जानकारी दी।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार ने बताया कि आपसी समन्वय के साथ हर स्तर पर कार्य करें। 10 अप्रैल से आशा व आंगनबाड़ी बहनें घर-घर सर्वे कर बुखार के रोगियों की सूची, सर्दी, जुकाम, खांसी (आई एल आई) रोगियों , क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची बनाएं, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर डाटा को ‘आई कवच पोर्टल’ पर फीड करें।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, बीपीएम बसंत लाल श्रीवास्तव , मलेरिया निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश कुमार, संदीप भारती, मनीष गुप्ता व आईसीडीएस विभाग से मुख्य सेविका इंदु यादव ,पूनम यादव ने समस्याओं व निराकरण सहित समय से दायित्व पूरा करने की जानकारी दी।