दैनिक समाज जागरण
बहजोई।जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू हो गया। इसमें 9 महीने से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इस बार 3.19 लाख बच्चों को विटामिन ए पिलाने का लक्ष्य है।गुरुवार को बहजोई सीएचसी पर सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा ने फीता काटकर बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक भी पिलाई। अभियान के तहत इस बार 3.19 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी।सीएमओ ने अभिभावको से लक्षित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने की अपील की। सीएमओ ने बताया कि विटामिन ए की कमी से रतौंधी, डायरिया, मीजिल्स का खतरा बना रहता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार आदिम ने बताया कि अभियान में विटामिन ए पिलाने के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों का वजन करेंगी, कम वजन के गंभीर बच्चों को इलाज की सलाह दी जाएगी। यहां डिप्टी डीआईओ डॉ. संतोष कुमार, डीपीपीएम संजीव राठौर, एआरओ महेश गौतम, वीसीसीएम अरशद रसूल, कपिल कुमार, राजकुमार, जमालुद्दीन, नीतिका मित्तल, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।