महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर चलाया गया नशा मुक्ति जागरूक अभियान ।।

समाज जागरण फिरोजाबाद ब्यूरो।

फिरोजाबाद।। माहात्मा गांधी के जयंति के अवसर पर आबकारी विभाग के द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया। युवाओं मे नशीली पदार्थों के सेवन के प्रति बढ़ते लगाव को देखते हुए यह काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी जयंती के शुभ अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर दबरई में नशीले पदार्थ सेवन के विरुद्ध जनजागरूकता के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा बाइक रैली निकाली गई। जिसका उद्देश्य युवाओं में ड्रग्स जैसी नशीली वस्तुओं की सेवन के विरुद्ध युवाओं को जागरुक करना था।

नशीली पदार्थ के सेवन से सेहत और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ आबकारी निरीक्षकों के साथ हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अवसर पर सदर देवेंद्र सिंह,मुकेश कुमार जसराना, नंदलाल चौरसिया सिरसागंज, चेतना सिंह शिकोहाबाद ,अशोक कुमार टूंडला आदि लोग उपस्थित रहे