उमरिया। बांधवगढ़ टिकट काउंटर पर नशे में टल्ली बीरेंद्र द्विवेदी नामक गाइड द्वारा कुछ गाइडों और पत्रकारों को गाली-गलौज करते हुए हंगामा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीरेंद्र नामक गाइड पर्यटन कार्यालय में पदस्थ बाबू धीरेंद्र द्विवेदी का भाई है। जो कि रोस्टर पंजीयन नंबर 185 में नामांकित है, जिनके द्वारा हंगामा किया गया। बताया गया कि इससे पूर्व भी एक पर्यटक के साथ नशे में होकर बदतमीजी की गई थी, लेकिन टिकट काउंटर में पदस्थ बाबू भाई ने अपने रसूख के कारण भाई के कारनामे को दबा दिया था। बताया गया कि टिकट काउंटर पर जाकर हंगामा करने के दौरान कई लोगों को गन्दी और अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए
गाली गलौज करते रहे। इसे लेकर पर्यटकों में काफी आक्रोश देखा गया। वहीं पूरे घटनाक्रम का एक वाहन चालक ने वीडियो भी रिकार्ड किया, जिसके बाद वायरल वीडियो से बांधवगढ़ एक बार फिर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी वहीं बीते दिन भी जिप्सी में बैठकर गाइड और कुछ लोगों द्वारा मदिरापान करने का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया था। वहीं आज तो तब हद हो गई जब पर्यटन कार्यालय में पदस्थ धीरेंद्र बाबू के ही अपने भाई ने दारू के नशे में हंगामा कर लोगों को धमकाता रहा वही तथा बीरेंद्र ने वीडियो में ले रहे नाम वाले व्यक्ति के घर में जाकर महिला और बच्चियों से भी बदतमीजी की। टिकट काउंटर के सीसीटीवी फुटेज में पूरे घटनाक्रम का मामला कैद है, जिससे खुलासा होगा। लगातार बीटीआर में इस तरह के हरकत से पर्यटकों पर प्रभाव पड़ेगा तो वहीं पर्यटन क्षेत्र को शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ेगी। प्रबन्धन को संज्ञान लेकर ऐसे गाइडों को तत्काल हटा देना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।