दैनिक समाचार जागरण
संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका
फुल्लीडुमर खेल मैदान पर न्यू स्टार स्पोटिंग क्लब गोरगामा फुल्लीडुमर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच मुकाबला हुआ| शुक्रवार को आयोजित मैच का फाइनल मुकाबला दूधघटिया एवं ए जी एफ सी समुखिया ढाड़ाबारी टीम के बीच हुआ| जिसमें प्लेंटी के द्वारा पांच गोल कर दूधघटिया की टीम मैच अपने नाम कर फुटबॉल मैच का शानदार मुकाबला जीत लिया| वहीं विजेता टीम दूधघटिया के कैप्टन झब्बन सोरेन को प्रमुख प्रतिनिधि प्रसेनजीत कुमार राय ने प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹18000 की नगद राशि देकर सम्मानित किया| जबकि मैच के आयोजक सदस्यों द्वारा दूसरा पुरस्कार एजीएफसी सामुखिया की टीम के कैप्टन पंकज सोरेन को ₹14000 ,तीसरा पुरस्कार गोरगामा टीम के कैप्टन सुरेंद्र मुर्मू को ₹6000 एवं चतुर्थ पुरस्कार माताथान की टीम के कैप्टन विकास सोरेन को ₹6000 की राशि पुरस्कार स्वरूप देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया| वहीं पुरस्कार वितरण के मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि प्रसनजीत कुमार राय, निरंजन यादव, उमेश मंडल, बाबूलाल मुर्मू, कॉमेंटेटर सुरेंद्र मुर्मू, नरेश मुरमुरे, रेफरी अनिल सोरेन, छोटेलाल हंसदा, खेल आयोजक मनोज मुर्मू, कृष्णा मुर्मू, जागेश्वर टू डू, सहित सैकड़ों फुटबॉल खेल प्रेमी मौजूद थे|