दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय दुधमी मे विभागीय लापरवाही के कारण शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन मध्याह्न भोजन बन्द रहा।सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन को शिक्षा विभाग द्वारा हर हाल में विद्यालयों मे चालू रखने का निर्देश है इसके बावजूद मध्य विद्यालय दुधमी में बच्चे दो दिनों से भूखे पेट पढ़ाई करने पर मजबूर है।इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार कश्यप के मोबाइल पर संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तब उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। लगातार तीन बार मोबाइल की घंटियां बजती रही।मामले में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राज नारायण राय ने बताया कि उन्हें सूचना है कि विद्यालय का चापाकल खराब हो जाने के कारण मध्याह्न भोजन बन्द है। बीईओ ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वे अभी मजिस्ट्रेट ड्यूटी मे है इस मामले में एमडीएम के प्रभारी जुबैरिया से बात कीजिए। वहीं नबीनगर मध्याह्न भोजन योजना के बीआरपी जुबैरिया खातून ने बताई कि मध्य विद्यालय दुधमी मे चापाकल खराब हो जाने के कारण मध्याह्न भोजन बन्द है।इस संबंध मे शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि कब तक मध्याह्न भोजन चालू होगा जुबैरिया ने कही कि चापाकल मरम्मत के लिए पीएचईडी विभाग को लिखा गया है। ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रति शिक्षा विभाग के अधिकारी कितने सजग है। वहीं अध्ययनरत बच्चों का कहना है कि मध्याह्न भोजन न मिलने से पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है जबकि अभिभावकों का कहना है कि पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन को चालू किया जा सकता था लेकिन विद्यालय प्रधान के साथ साथ इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही साफ झलकती है।अभिभावकों ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय प्रधान द्वारा मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरती गई है। मध्याह्न भोजन को लेकर अभिभावकों मे भी रोष है।