संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से, दुकान एवं घर का सारा सामान जलकर खाक

संवाददाता आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। शुक्रवार को जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरिया में एक दुकान पर अचानक आग लगने से दुकान एवं घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचकर किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना किया जाता तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया लोगों का कहना है कि दुकान में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है उनके दुकान पर सुई से लेकर सोने तक का सामान बिकता था जो सब जलकर राख हो गया पूरे परिवार का रो रो के बुरा हाल हो गया है। वहीं पिड़ित दुकानदार सेवक सोनी पुत्र रामकिशुन सोनी का कहना था कि आग कैसे लगी कुछ समझ में नहीं आया जबतक कोई कुछ कर पाता आग बिकराल रुप ले ली दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply