भीषण गर्मी के कारण यू भी के कॉलेज कड़ामा ने नामांकन से वंचित छात्र/ छात्राओं के नामांकन की तिथि 06 जून 2024 तक किया विस्तारित

सी आई ए परीक्षा जो 30 अंकों की होगी, वह पूर्व निर्धारित तिथि 30 जून 2024 से ही होगी: डा.माधवेन्द्र

आलमनगर ।

स्नातक प्रथम खण्ड के सेमेस्टर द्वितीय सत्र 2023/24 से सम्बन्धित वैसे छात्र/ छात्राओं एवम उनके अभिभावकों को संसूचित किया जाता है कि भीषण गर्मी के कारण नामांकन से वंचित छात्र/ छात्राओं के नामांकन की तिथि 06 जून 2024तक विस्तारित की जाती है लेकिन सी आई ए परीक्षा जो 30 अंकों की होगी, वह पूर्व निर्धारित तिथि 30 जून 2024 से ही होगी। सी आई ए परीक्षा का केंद्र गृह केंद्र यू भी के कॉलेज कड़ामा ही है। उक्त बात यू भी के कॉलेज कड़ामा के प्रधानाचार्य डा. माधवेन्द्र झा ने कही। उन्होंने सभी सत्रों के छात्र/छात्राओं को विशेष रूप से संसुचित किया कि दिनांक 01जून 2024से 31 जून 2024 तक 10 बजे पूर्वाह्न से 04बजे अपराह्न तक समर इंटर्नशिप कैंप का निःशुल्क आयोजन महाविद्यालय के बहुद्देशीय भवन जो पूर्णतः आई टी सेल के नियंत्रण में है ,में होगा जिसमे सभी विभागीय शिक्षक/शिक्षिकागण अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा अपने विषय वस्तु की हार्ड कॉपी एवम सॉफ्ट कॉपी छात्र/ छात्राओं के बीच उपल्ब्ध कराएंगे। उक्त अवधि में विभागीय शिक्षको का अवकाश स्वीकृत नही होगा। सभी प्रशिक्षुओं को आई टी सेल के सहयोग से पंजीयन उपरांत प्रमाण पत्र उपल्ब्ध कराया जायेगा तथा इसका अंक सी आई ए की परीक्षा में जोड़ी जायेगी। आई टी सेल के मुख्यकारी निदेशक को निर्देश दिया जाता है कि इसकी व्यापक तैयारी करें तथा रिसोर्स पर्सन्स को भी प्रतिदिन दो घंटे के लिए आमंत्रित करें। व्यय विवरणी भी तुरंत समर्पित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार से गतिरोध उत्पन्न नही हो।
इसे अनिवार्य समझा जाय।
सभी प्रेस मीडिया में भी इसका प्रचार.. प्रसार किया जाय।
डा माधवेंद्र झा
प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष
शैक्षिक समिति।
[29/05, 12:58] Dr maadhvendra jha: बैठक में उप प्रधानाचार्य डा ललन कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ चंद्र शेखर मिश्रा, डा शेखर झा, प्रो शिव कुमार यादव, प्रो शिव किशोर सिंह, नोडल अधिकारी प्रो प्रेम नाथ आचार्य, मुख्य कार्यकारी निदेशक डॉ सिप्पू कुमार, आमंत्रित अतिथि रवींद्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्रा, नारायण मिश्र एवम केशियर भगवान कुमार मिश्रा मुख्य रुप से उपस्थित रहे।