
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 28 दिसंबर 2023 :- जिले के हंटरगंज प्रखंड के डुमरी कला मे राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री अर्जुन यादव ने किया।इस बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से पिंटू कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष एवं सचेतक मो. गुलजार आलम को बनाया गया। नव चयनित अध्यक्ष एवं सचेतक को बारी बारी से मंत्री प्रतिनिधि श्री देवलाल यादव के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया । साथ ही साथ पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जवाब देही सौंपी गयी। इस मौके पर भूणेश्वर यादव, तेजु यादव, मो.जसिम, सुरेश पासवान, अर्जुन यादव, मो. नासूरुद्दीन ,भुइं यादव मो. वसीम अकरम, मो. गोल्डन मो. कौशर, सुखदेव कुमार यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव मो. अफजल, राजन यादव, विनोद यादव, कमलेश दास, मो. मिस्टर, मुरारी यादव, सुनील यादव, नंदू यादव, अबधेश यादव, अरुण यादव, अजय भुइयाँ, रघु यादव उमेश यादव, दिनेश यादव तथा सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल थें।