बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण
इस पंडाल में पूरे नवरात्र के नौ दिन तक होता है दर्शन पूजन
गाजीपुर जनपद के श्री दूर्गा पूजा समिति नवयुवक मंगल दल सद्दोपुर गांधी नगर के द्वारा वर्ष 1985 से हर वर्ष गांधीनगर बाराचवर मार्ग पर नौ दिन के लिए मां दूर्गा की प्रतिमा भव्य पंडाल बना कर रक्खी जाती है।इस समिति के लोग बहुत ही मेहनत कर के पंडाल को हर वर्ष भव्य रूप देने का प्रयास करते हैं।नौ दिन तक यहां पर दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भींड उमड़ती है।दिन रात की तैयारी से पंडाल अपना वास्तविक स्वरूप ले लिया है।इस समिति में अशोक उपाध्याय आचार्य,राम सुजान यादव अध्यक्ष, चन्द्र कांत पाण्डेय उपाध्यक्ष,पिंटू यादव कोषाध्यक्ष,सोनू पाण्डेय कोषाध्यक्ष, संजीव पांडेय,मिंटू,रितेश, आजाद यादव, शहजाद यादव, कृष्णा नन्द यादव उर्फ जज, सन्तोष सिंह सलाहकार, मनीष,दीपू यादव, गुड्डू यादव, दयाशंकर पाण्डेय, दीपक यादव,अक्षय लाल यादव,श्रवण प्रजापति,भुवाल प्रजापति, हैप्पी पाण्डेय,जे पी पाण्डेय, प्रियांशु उपाध्याय, संजय यादव, विजय कुमार,मिंटू, दयाशंकर कुमार शामिल हैं।