समाज जागरण
एजाज खान
कटनी. शहर के लिए जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क नासूर बन गई है। रहवासी और शहरवासी बदहाल सड़क से हलाकान है तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने इसे राजनीति का अखाड़ा बना लिया है। लंबे अर्से से चल रहे आवेदन-निवेदन और ज्ञापन के बाद मंगलवार सुबह दशहरा महोत्सव मंच के बैनर तले सैकड़ों शहरवासियों ने जगन्नाथ चौक पर चक्काजाम कर दिया। चौराहा जाम होने से शहर की अन्य सड़कें भी जाम हो गई और हजारों की संख्या में शहरवासियों का आवागमन प्रभावित हुआ।
जानकारी के अनुसार शहर की दुर्गा उत्सव समितियों ने एकजुट होकर दशहरा महोत्सव मंच बनाया है। मंच ने पिछले सप्ताह प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जगन्नाथ चौक से घंटाघर सड़क का निर्माण करने, जुलूस मार्ग में गड्ढों को दूर करने व झूलते तारों को दुरुस्त करने की मांग की। ज्ञापन के बाद भी जिला प्रशासन ने इनकी मांगों को गंभीरता
से नहीं लिया। नगरनिगम ने जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड पर गिट्टीयुक्त मलबा डालकर मुसीबत और बढ़ा दी। नतीजन मंगलवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम शाम पांच बजे तक चलता रहा। हजारों शहरवासियों ने इस चक्काजाम के कारण रास्ता बदला तो कई ‘जाम में घंटों फंसे रहे। चक्काजाम से शहरवासियों को हो रही समस्या को लेकर अफसर व जनप्रतिनिधि बेपरवाह नजर आए। चक्काजाम की सुध अफसरों ने करीब पांच घंटे बाद ली। शाम पांच बजे महापौर प्रीति सूरी व नगरनिगम के प्रभारी आयुक्त शिशिर गेमावत मौके पर पहुंचे। दशहरा महोत्सव मंच की मांगें सुनी और निराकरण करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। चक्काजाम के दौरान कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा, यातायात टीआइ राहुल पांडे, बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा दलबल के साथ जाम खुलवाने जुटे रहे। एसडीएम प्रदीप मिश्रा, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला, तहसीलदार वीके मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे।