समाज जागरण मनोज कुमार साह
गोड्डा / नई धारा के संपादक प्रो.शिवनारायण, साहित्यकार परिषद महागामा द्वारा सम्मानित
पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यनारायण के साहित्यिक दौरे के अवसर पर, महागामा साहित्यकार परिषद ने जन उन्हें सम्मानित किया । यह सम्मान समारोह संस्था के महासचिव, ई सी एल के चीफ इंजीनियर सह अंतरराष्ट्रीय कवि एवं शायर सुशील साहिल ने ऊर्जा नगर स्थित अपने आवास पर आयोजित किया गया इस अवसर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन भी किया गया। विदित हो कि प्रोफेसर शिवनारायण विगत 40 वर्षों से हिंदी की राष्ट्रीय पत्रिका नई धारा का संपादन कर रहे हैं। वे पटना अरविंद महिला कॉलेज में हिंदी विभाग के अध्यक्ष भी हैं साथ ही स्वयं एक मूर्धन्य साहित्यकार एवं गजलगो हैं।
अपने उद्बोधन में प्रोफेसर शिवनारायण ने बताया के इस सोशल मीडिया के दौर में भी पत्र पत्रिकाओं की महत्ता कम नहीं हुई है हालांकि नई पीढ़ी पर सोशल मीडिया का प्रभाव कुछ अधिक है मगर कई बार सोशल मीडिया के की बातें भ्रामक एवं गुमराह करने वाली भी होती हैं अतः युवाओं को इससे सावधान होने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि कई लघु पत्रिकाओं का की प्रिंटिंग का बंद हो जाना दुखद है फिर भी संतोष की बात यह है की इन पत्रिकाओं ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपनी उपस्थिति को कायम रखा है। उन्होंने कहा की गोड्डा क्षेत्र साहित्य रूप से बहुत उर्वर है यहां के साहित्यकारों ने राष्ट्रीय फलक पर हमेशा अपनी दमदार उपस्थिति से समाज का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है । उन्होंने संथाल और पहाड़िया समाज की भाषा बोली एवं परंपरा के संवर्धन पर जोर दिया तथा झारखंड में इसके लिए सर्वभाषा अकादमी की स्थापना पर बल दिया।
इस अवसर पर गोड्डा से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार शिवकुमार भगत सुरजीत झा ब्रह्मदेव मंडल मनोज रही वरिष्ठ शायर कलीमुल्लाह परवाना , मुजहिदुल इस्लाम शम्स परवेज पथरगामा की फुल कुमारी के साथ-साथ बुलबुल पासवान, अनुराग अचल,कुमार उत्तम शंकर मंडल इत्यादि ने अपनी कविताओं एवं गजलों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए सुलेमान जहांगीर ने अपने ओजपूर्ण तकरीर से राज्य के युवाओं को गुमराह करने वाली शक्ति से सावधान रहने की हिदायत दी। शायर सुशील साहिल नेकार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
