ईसीएल राजमहल एरिया कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई


समाज जागरण मनोज कुमार साह गोड्डा

आज मंगलवार को ईसीएल राजमहल एरिया कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी अरूपानंदनायक ने सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया मौके पर महाप्रबंधक प्रभारी अरूपानंदनायक ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी एवं व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस आजादी के महान योद्धा थे उन्होंने अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था और तुम मुझे आजादी दो हम तुम्हें खून देंगे का नारा दिया था इस मौके पर हुरासि प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक ओमप्रकाश चौबे एवं उत्खनन विभाग केमहा प्रबंधक वर्मा साहब आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे तथाईसीएल कर्मचारीभी इस मौके पर मौजूद थे इस अवसर पर सभा में अनुशासन के साथ परियोजना के उत्पादन को बढ़ाने काभी संकल्प लिया