बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर डोमराजा आशिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडोत्तोलन से पूर्व सभी ने अंत्येष्टि स्थल पर सफाई अभियान चलाया।
राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अविनाश प्रधान ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सफाई और स्वच्छता के प्रति विशेष आग्रही थे। हमें यह जानना चाहिए कि स्वच्छता और सफाई में आर्थिक लाभ भी है। खुद की सफाई रखें,घर को साफ रखें ,अपने कार्यस्थल की सफाई करें और उन स्थानों की विशेष सफाई रखें जहां भीड़ जुटती है। मां गंगा की सफाई और उसे साफ रखने का कार्य तो राष्ट्रीय कर्तव्य है। अंत में मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से अपने तीन बड़े दानदाताओं प्रेम नारायण प्रधान, पं.अरविंद कुमार दूबे एवं राधाकृष्ण प्रधान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर गतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में रामा पांडे, बिरजू डोम,धीरज यादव, अरविंद यादव, संतोष प्रधान, मोनू डोम,सुनील डोम, अरुन डोम, प्रकाश डोम, आनंद मोहन पांडेय, सतीश साधू आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील प्रधान ने किया।