शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन होगा : इंजीनियर सुरेश कुमार

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

पलामू:छत्तरपुर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत सक्सेस मंत्रा अकैडमी (जपला रोड), विजन कोचिंग सेंटर (अर्जुन डीह) एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एस एम अकादमी के डायरेक्टर विकाश कुमार और उमेश कुमार एवम विजन कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर विनय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में बच्चे बहुत अच्छा प्रगति कर रहे है। बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपने विलक्षण प्रतिभा प्रदर्शित की। इंजीनियर सुरेश कुमार, अध्यक्ष उम्मीदवार, नगर पंचायत छतरपुर ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही समाज का नींव मजबूत कर सकती है। शिक्षित व्यक्ति किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए सक्षम होता है।
लड़कियों को शिक्षा पर जोर देते हुए इंजीनियर साहब ने बताया कि एक शिक्षित महिला अपने आने वाले वंशज को भी शिक्षित बनाती है। इसलिए हमारे क्षेत्र की सभी लड़कियों को शिक्षित और साथ ही साथ जिंदगी में कामयाब होने की भी जरूरत है।
आए दिन लड़कियों को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है। हिंसा की शिकार प्रायः वही लड़कियां होती है जो शिक्षित नहीं है और अपने पैर पर खड़ी नहीं होती। यदि कोई भी लड़की नौकरी कर रही है या अपने पैर पर खड़ी है तो घरेलू हिंसा का शिकार प्रायः वह नहीं होती। पढ़ाई की उम्र में लड़के प्रायः प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़कर अपना जिंदगी खराब कर लेते हैं और जीवन भर इसका खामियाजा भुगतते रहते हैं। इंजीनियर साहब ने बताया कि जिस समय जो काम करना है उसकी प्राथमिकता देकर करनी चाहिए पढ़ाई-लिखाई कर यदि लड़के कामयाब हो जाते हैं और उनकी जॉब हो जाती है तो किसी भी अच्छी मन पसंद लड़की से शादी कर सकते हैं। इसलिए आज के युवा प्यार मोहब्बत के चक्कर में जिंदगी खराब ना करें।