संवादाता राजा उर्फ इमरान । दैनिक समाज जागरण
रामगढ़/ सोनभद ।विकास खण्ड चतरा रामगढ़ कस्बे में सोमवार को बड़े ही अकीदतमंद के साथ ईद- उल – फ़ित्र की नमाज ईदगाह में अदा की गई नूरी मस्जिद के इमाम आलम नूरी के द्वारा नमाज पढ़ाया गया और देश की खुशहाली,अमन भाई चारा के लिए दुवाएं किया गया।वही दुनिया में जहां जहां मुस्लिम भाई परेशान है उनके लिए भी दुआ की गई नमाज के बाद एक दूसरे से गलेमिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी ।वही बधाईयां देने का यह सिलसिला दिन भर चलता रहा।लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की सेवइयां खाकर मुंह भी मीठा किया।कस्बे में रविवार की शाम ईद के चांद का दीदार हुआ था।चांद दिखने की तस्दीक होते ही रोजेदार खुशी से झूम उठे थे।चांद दिखने के बाद सोमवार को जिले में धूमधाम से मनी ईद।रामगढ़ ईदगाह पर सुबह 8:45 बजे ईद उल फितर की नमाज मौलाना मोहम्मद आलम नूरी ने अदा कराई।, जिसमें क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्र व पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से लगे रहे जिसमें,सदर,अकबर,अंसारी,अलहम,तेजू,अंसारी,हसनैन,ताज,खान,जावेद,टीपू,हसन,जहांगीर,खान,काजू ,राजू,खान,गुड्डू,टाइगर उर्फ सरफराज,बग्गी हुसैन, आदि मुस्लिम समुदाय मौजूद रहे वही आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विनोद बौद्धाचार,भीम आर्मी तहसील सह संयोजक जितेंद्र पटेल,जिला संगठन मंत्री सोनू जैस, ब्लाक अध्यक्ष सुजीत,आदि लोग मौजूद रहे ।