
सचित्र–
-किशोरी संग दुर्घटना पर
-इलाज के लिए परिजनों को दिया 50 हजार की मदद, उठाया पूरा जिम्मा
-कहा न्याय और जीवन से जंग कर रही किशोरी के साथ सदैव
संतोष कुमार द्विवेदी, दैनिक समाज जागरण
नगरा (बलिया) : क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ हुई अमानवीय घटना ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। हर कोई उसके लिए इंसाफ चाहता है। उसकी मदद के लिए ब्लड डोनेट से लेकर इलाज तक के लिए लोग मानवीय पहल दिखा रहे है। किसी न किसी स्तर पर प्रशासनिक कार्यवाई में चूक हुई है जो क्षेत्रीय जन ही नहीं एक विधायक तक महसूस कर रहा कि उसे पूरी तरह इंसाफ नहीं मिला है।
तभी तो वह प्रशासनिक अमले से मिलकर सख्त से सख्त कार्यवाई करने का आग्रह करने की बात कह रहे है। वह भी तब जब घंटो पहले प्रशासन द्वारा आरोपी के साथ मुठभेड़ और उसके दुकान के आगे लगे टीनशेड को बुल्डोजर द्वारा धराशायी करने के बाद एसपी द्वारा घटना का पटापेक्ष किया जा चुका हो। जख्मी हालत में पाए जाने के बाद से ही किशोरी का इलाज इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसके इलाज के लिए लोगों द्वारा चंदा भी देने का क्रम रविवार से ही जारी है। इसी बीच रसड़ा से बसपा उमाशंकर सिंह किशोरी के इलाज के पूरा खर्च स्वयं वहन करने का जिम्मा लिया है। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों से तत्काल 50 हजार रुपये बीएचयू में किशोरी के परिजनों को भेजवाया। उन्होंने इस घटना के लिए अपने फेसबुक पेज से भी निंदा करते हुए उसके लिए न्याय की लड़ाई के लिए खड़े रहने की बात कही है। कहा है कि बलिया जैसे जनपद को भी कभी कभी कुछ कुकर्मियों की वजह से शर्मशार होना पड़ता है क्योंकि अभी ताड़ीबड़ा गांव नगरा की जिस घिनौनी घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है उसने हम बलिया वासियों को शर्मशार कर के रख दी है, इस घटना से मन बहुत आहत है। दुराचारियों के द्वारा ताड़ीबड़ा गांव की बेटी के साथ दुराचार के प्रयास और उसकी वीभत्स हत्या का प्रयास की घटना से मन बहुत आक्रोशित भी है। प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया हूं, तथा अपने सहयोगियों को बीएचयू अस्पताल में भेजकर पीड़ित के पिता को उस बेटी के इलाज के लिए जो जीवन और मौत से जूझ रही है को 50000/- रूपये की मदद कराया हूं। बेटी के न्याय की लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया हूं, तथा बेटी के इलाज में लगने वाले पूरे खर्च को मैं निजी तौर पर स्वयं वहन भी करूंगा। विधायक ने यह भी आग्रह किया है कि आप सभी लोग कृपया बेटी की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करें।