कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक: भाजपा नेता बिनोद राय ने शुरू किया “हाथी भगाओ अभियान”*

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़- सरायकेला जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारी गांव में एक बार फिर से हाथियों के झुंड का आतंक देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा नेता बिनोद राय को सूचित किया कि कुम्हारी गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का जमावड़ा है, जिससे जान-माल का खतरा मंडरा रहा है और लोग सहमे हुए हैं।

इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, बिनोद राय ने तुरंत “हाथी भगाओ अभियान” शुरू किया और कुकड़ु मंडल के विभिन्न गांवों जैसे दयापुर, उद्दातांद, दुलमी, ओड़िया, बालगोड़ा, चपागोड़ा और खुमारी में जनता के बीच जाकर टॉर्च, पटका आदि सामग्री का वितरण किया। साथ ही, उन्होंने लोगों को हाथियों से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी।

बिनोद राय ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द एक सक्रिय दस्ता का गठन कर हाथियों को भगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करता, तो समस्त जनता वन विभाग का घेराव कर सकती है।

इस अभियान के तहत जनता को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिनोद राय का यह कदम सराहनीय है।

मौके पर कुकडु मंडल महामंत्री परवीन महतो ,मंगल दास , निधु कुमार , जितेंद्र महतो , मनोज महतो , जगत सेन, हीरालाल दत्त आदि उपस्थित रहे ।