एम एम के जी उच्च विद्यालय चांदन में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में गौरीपुर 24 रन एवं कठौन टीम ने 9 विकेट से जीता*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह


चांदन:-एम एम के जी उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान में खेले जा रहे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार 5 दिसंबर को दो मैच खेला गया। मैच की शुरुआती दौर मेंं पहले गौरीपुर टीम के खिलाफ बोड़ा सुईया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, जहां गौरीपुर की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सुमित कुमार का 44 रन एवं आंनद कुमार के 34 रनों की साझेदारी में कुल 177 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जबकि सुईया टीम की ओर से संतोष कुमार ने 3 और अनवर अली ने 2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरे बोड़ा सुइया की टीम ने सुस्त बल्लेबाजी में सभी विकेट गंवाकर 13.3 ओवरों में 153 रनों पर सिमट कर रह गई। जिससे गौरीपुर के टीम ने 24 रनों की बढ़त से जीत का परचम लहराया। इस तरह 44 रन बनाने और 2 विकेट लेने वाले गौरीपुर के सुमित को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। तदोपरांत
दूसरा मैच (कठौन)कटोरिया वर्सेस पश्चिमी कटसकरा के बीच खेला गया.जिसमें पश्चिमी कटसकरा के मोहम्मद सुकराल द्वारा टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर नीतीश के 48 एवं रोहित के 27 रनों की मदद से 134 रनों पर सिमट कर रह गई।
जवाबी पारी खेलने उतरे पश्चिमी कटसकरा टीम की कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ कठौन की टीम ने 6 ओवर 4 गेंदों में ही बैजू के 80 और उज्जवल के 44 रनों के साझेदारी में मात्र 1 विकेट को गंवा कर 135 रन देकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस तरह
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बैजू को देकर सम्मानित किया गया। मौके पर
इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, चांदन मुखिया अनिल मंडल , पूर्व मुखिया चंद्र मोहन पांडेय,बांका जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बरनवाल, विक्रम दुबे,दिलीप शर्मा, सरफुद्दीन अंसारी, यासीन शेख,उदय वर्मा ,बबलू शर्मा, बैजनाथ यादव , पीडीएस दुकानदार प्रियचंद्र आजाद आदि का सराहनीय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार पौदार एवं लोकेश कुमार रहे। वहीं कॉमेंटेटर की भूमिका में :- सनी शेख, हेमंत बेसरा, स्कोरर:- अर्पित ,हिमांशु, रौनक सिन्हा ने निभाई। आज के मैच के आयोजन में शरीफ ,तोसिम शेख,अंशु कुमार तथा रविन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए लक्ष्मी मिस्त्री , पूर्व जिला पार्षद जागेश्वर दास,अकबर अली। गरीब नवाज कमेटी सदर रूपसान शेख सहित हजारों दर्शक मौजूद थे। आशय की जानकारी देते हुए क्रिकेट टूर्नामेंट संचालन ने बताया कि मंगलवार 6 दिसंबर को दक्षिणी बार ने वर्सेस सील जोरी टीम के बीच मैच खेला जाएगा।