हरहुआ ब्लाक समीक्षा बैठक में पीएम आवास सर्वे ,जल संचयन पर जोर।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक सभागार में बीडीओ दीनदयाल ने समीक्षा बैठक में सचिवों को समय से कार्य निस्तारण का निर्देश देते हुए पीएम आवास सर्वे व जल संचयन की प्रगति पर विशेष जोर दिया गया।
ग्राम पंचायतों में पीएम आवास सर्वे, जल संचयन को लेकर अमृत सरोवर,रेन वाटर हार्वेस्टिंग, व्यक्तिगत तालाब,मनरेगा, सोख्ता पिट निर्माण के साथ आईजीआर एस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर जोर दिया। वहीँ अन्नपूर्णा भवन निर्माण,आंगनबाड़ी भवन निर्माण को समय से पूरा करने, जीरो पावर्टी रजिस्ट्रेशन की प्रगति बढ़ाने ,अपूर्ण आवास समय से कार्य पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। कार्य समय से पूरा न होने की स्थिति में यथोचित कार्यवाही का निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ पंचायत रवि सिंह,एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय, सहित सचिव ,जयप्रकाश ,अभिलाष, सौरभ श्रीवास्तव, सीमा यादव, दीक्षा श्रीवास्तव ,चन्दा सिंह,स्वाति सिंह ,गौरव विश्वकर्मा,आनन्द प्रकाश गोंड़,सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply