उमरिया – जिले के आकाशकोट अंचल के ग्रामपंचायत बिरहुलिया में मनरेगा के काम में में रोजगार सहायक देवेन्द्र सिंह पर रघुवर सिंह के कूप निर्माण में धांधली व रिश्वत का आरोप रघुवर सिंह के पुत्र वृन्दावन सिंह ने लगते हुए कलेक्ट्रेट में चल रही जन सुनवाई में जाँच कराने और उचित कार्यवाही करने कि मांग की है |
मंगलवार को जन सुनवाई में शामिल हो कर वृन्दावन सिंह ग्राम बिरहुलिया आकाशकोट छेत्र के रहने वाले है उन्होंने जन सुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि पिता जी रघुवर सिंह के नाम से 2022-23 में मनरेगा मद से कूप निर्माण का कार्य सुरु किया गया था | जिसका लागत 2.71.800 (दो लाख इकहत्तर हजार आठ सौ रूपए ) का प्रस्तावित हुआ था | इस कार्य को रोज़गार सहायक देवेन्द्र सिंह द्वारा देखा जा रहा था यह काम 30 मई 2023 को कार्य पूर्ण हो गया था जिसके बाद लगातार रोज़गार सहायक से मजदूरों कि मजदूरी को लेकर बात होती रही है लेकिन वह हमेसा यह कह कर ताल देते रहे है कि अभी ऊपर से नहीं हो रहा है | परन्तु धीरे धीरे यह पता चला कि सब पेमेंट हो चुकी है पर जो काम करने वाले मिस्त्री है उसका पैसा नहीं मिला है, तब जा कर मनरेगा में कूप निर्माण कि जानकारी निकालने पर पता चला कि दुसरे के नाम से पैसा निकाला गया है जो काम में आये भी नहीं थे |
आपने बताया कि रघुवर सिंह का बेटा वृन्दावन सिंह से कूप निर्माण के दौरान मटेरियल जो ख़रीदा था उसका बिल उसे दिया था पर वो नहीं लगाया और दुसरे किसी दुकान का बिल बना कर लगाया गया था जिसके बाद 88200 मटेरियल का बन रहा था पर उसने पैसा मुझे नगद 80000 दिया और बाकी का पैसा रख लिया था जो रिश्वत लिया गया है |आपने तय कि श्यामलाल चर्मकार जो कूप निर्माण में मिस्त्री का काम लगभग 30 दिन किया गया है उनका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ है | मुन्नी बाई पति मंगल सिंह के नाम पर कूप निर्माण में हाजरी भरा गया है जबकि वो किसी भी दिन काम में नहीं आई है | मंगला सिंह के पुत्र गजानंद की मृत्यु के बाद जो पिता जी के खाते 200000 लाख मिला था उसमे से 10000 हजार रूपये अंगूठा लगाकर निकाला है (आधार पेमेंट से), आवास के नाम पर बलभद्र सिंह से 5000 हजार रूपये नगद पैसा लिया है l यह जानकारी दिनांक 16/08/2024 ग्राम सभा में रखा और कलेक्टर नाम आवेदन दिया 22/08/2024 को जमा हुआ है |
आवेदन पर आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं
इससे पहले भी 14 जून 2024 को सरपंच को आवेदन कर जाँच कि मांग किया गया, 14 अगस्त 2024 को जनपद सीईओ को रघुवर सिंह के कूप निर्माण के मास्टर रोल व टी.एस के लिए आवेदन किया गया | ग्राम सभा में 16 अगस्त 24 को समुदाय द्वारा ग्रामसभा में बातचीत किया गया व कोई सार्थक जवाब न मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके बार ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी कॉपी कलेक्टर, जिला सीईओ, जनपद सीईओ को अगस्त माह-2024 में दिया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पाता नहीं क्या डर है प्रशासन को जाँच करने में | आगे अगर जाँच कर सही नहीं होता है तो हम ग्रामवासी धरना देने पर बाध्य होने |