दैनिक समाज जागरण
आशुतोष भारद्वाज
चंदौसी।जिला सेवायोजन कार्यालय संभल द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29-०6-2024 दिन शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बदायूं रोड, चंदौसी के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से किया जा रहा है। जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री आमिर जुबैर द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पंजाब, एल०आई०सी० ऑफ इंडिया इत्यादि कंपनी प्रतिभाग कर रही है। जो भी अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहता है, वह सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करे। तदोपरांत रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईoटीoआई समस्त वर्ग है। रोजगार मेला पूर्ण: निशुल्क है किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। रोजगार मेले में उपस्थित होने के लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा।