आलू लदे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही थी अंग्रजी शराब, पुलिस ने किया बरामद, करीब 25 लाख की थी शराब

दैनिक समाज जागरण
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया

गया (बिहार) शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। इसके साथ ही चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह करवाई डोभी गया सड़क मार्ग के बजौरा गांव के समीप मौर्य होटल के पास गुरुवार की अहले सुबह को शराब से लदी ट्रक को पकड़ा गया।
मध निषेध इकाई पटना एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर समेत शराब से भरी ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 25 लाख रुपए है शराब की कीमत, एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस में शामिल डोभी थाने की पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई पटना की टीम की संयुक्त कार्रवाई में डोभी गया सड़क मार्ग के बजौरा मौर्य होटल के पास से गुरुवार की अहले सुबह में बिहार में प्रवेश कर रहे तस्करी के लिए लाए जा रहे अवैध शराब से भरे ट्रक और चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए ट्रक में आलू के बोरे के बीच में छुपा कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत 25 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है। आलू के बोरे में छिपाकर लाई जा रही थी शराब, एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ट्रक में आलू से भरे बोरे की आड़ में शराब ले जाई जा रही थी। पंजाब का रहने वाला है तस्कर, जांच के क्रम में पीवी नंबर के ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या पीवी 12 क्यु 5033 पर आलू से भरे बोरे के नीचे छिपाकर अंग्रेजी शराब की कुल 403 कार्टून शराब बरामद हुई है। इसके साथ ही शराब ले जा रहे ट्रक के चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर सह चालक की पहचान पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना थाना क्षेत्र के सुहाना मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह का 60 वर्षीय पुत्र मालकृत सिंह के रूप में की गई है। पूछे जाने पर चालक सह तस्कर ने बताया कि जालंधर से सिलीगुड़ी जा रहे थे।