मैरेज लान केटरिंग क्षेत्र मे महिला समूहो का पदार्पण एक क्रांतिकरी पहल : पवन सिंह

*उपायुक्त स्वतः रोजगार ने हरहुआ मे महिला समूहो की प्रगति की किया समीक्षा।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड कार्यालय मे उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन सिंह ने महिला समूहो तथा एनआरएलएम की प्रगति की समीक्षा किया।
उपायुक्त ने बीडीओ हरहुआ दीनदयाल तथा मैरेज लान मालिको के साथ बात की और महिला समूहो को केटरिंग के क्षेत्र मे पदार्पण की तैयारियो का जायजा लिया।
उपायुक्त स्वतः रोजगार ने कहा कि मैरेज लान और केटरिंग के क्षेत्र मे महिला समूहो का पदार्पण एक क्रांतिकरी पहल है, इसमे ब्लाक कार्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण तौर पर निबाहनी होगी।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि नये क्षेत्रो की तलाश से ही महिला समूहो को अधिक गतिमान और आर्थिक रूप से सक्रिय बनाया जा सकता है।
ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा ने मैरेज लान मालिको का शासन की इस पवित्र मंशा मे सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।
बैठक में एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय , बीएमएम उत्कर्ष राव राजपूत , पूजा तिवारी, रत्नेश कुमार सहित मैरिज लान व कैटरर्स मालिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply