पशुपालकों को पशुओं के लिए निशुल्क दवा, खान पान व रख रखाव के विषय में दी गई आवश्यक जानकारी

संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान।
दैनिक समाज जागरण

रामगढ़/ सोनभद्र। विकास खण्ड चतरा में पशु प्रजनन उर्वरता शिविर एवं गोष्टी ग्राम सभा पटना विकास खण्ड चतरा में आयोजित पशुपालन एवं डेयरी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में पशुधन जागृति अभियान के अन्तर्गत संयोजक पशुपालन विभाग सोनभद्र उत्तर प्रदेश इंडियन एम इम्यूनोलाजिकल्स लिमिटेड है

दराबाद उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गांव अनुसंधान संस्थान मथुरा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विकास खण्ड चतरा के सभी पशुपालकों को निशुल्क दवा व खान पान की व्यवस्थाओं के साथ पशुओं हेतु आवश्यक दवाई पशुपालकों को वितरण किया गया पशुओं के स्वास्थ्य एवं बांझपन की जांच एवं जानकारी व दवाइयां के साथ सभी पशुपालकों के चेहरे पर हंसी खुशी माहौल बना रहा विकास खण्ड चतरा के सभी छोटे बड़े पशुपालकों को पंजीकरण हेतू अपनी पहचान पत्र द्वारा पशुपालकों को दवाइयां वितरण किया गया पशु प्रजनन उर्वरता शिविर एवं गोष्टी में डॉक्टर त्रिभुवन सिंह, डॉ दिनेश कुमार, फार्मासिस्ट विपिन बिहारी गौड़ रामगढ़ चतरा, प्रशांत यादव चतरा, भोला नाथ, डॉ जितेंद्र नगवां, डॉ सचिन खलियारी पशु मित्र नीरज कुमार संतोष कुमार सत्येंद्र कुमार कमला शंकर शिवम कुमार राजेश एवं विकास खण्ड चतरा के सभी पशुपालक अपना पशु लेकर पशु प्रजनन उर्वरता शिविर एवं गोष्ठी में भाग लिया वह विकास खण्ड चतरा के सभी पशुपालकों को पंजीकरण कराया गया साथ सभी पशुपालकों को निशुल्क जरूरत के लिए सभी प्रकार की दवाइयां का वितरण किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply