बुरांशखंडा पुनर्गठन पंपिग पेयजल योजना के बाद भी पानी को तरस रहे मसूरी सहित धनोल्टी विधानसभा के गांव

देहरादून 15 मई 24 (चंद्रकांत सी पुजारी)
एक ओर जहां उत्तराखंड के जंगल धूं धूं कर जल रहे हैं वहीं दूसरी ओर बुरांशखंडा के करीब आठ ग्राम पंचायत और 35 तोकों में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है जिसमे ग्राम पंचायत क्यारा के बदवाला,उटियाणु, रगढ़, ज्वाला मजरों के तीस परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं। बुरांश खंडा पंपिंग योजना पर निर्भर इन तोकों में पिछले एक डेढ़ सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। गांव के सबसे दूरस्थ तोक ज्वाला की स्थिति सबसे गंभीर है, एकमात्र जलस्रोत गाड़ का खाला में पानी बहुत कम हो गया है।
समाज सेवी मनसा राम उनियाल ने बताया इसका सबसे बड़ा कारण विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्रोत के आस पास की गई छेड़छाड़ है। जल संचय के लिए बनाए गए टैंक से जलस्रोत तीन फीट नीचे है। इसके अलावा दो मछली तालाब भी बनाए गए हैं। जबकि यहां सिर्फ बरसात में ही पानी बहता है और सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे रहता है।
ग्रामवासी रामेंद्र रावत ने बताया की लाखों रुपए की सरकारी योजनाओं का दुरपयोग हुआ है और स्रोत से पानी गायब हो रहा है सो अलग,जिस कारण गांव के लोगों तो काफ़ी दिनों से परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है । शासन, प्रशासन की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है