बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता
उत्पाद विभाग द्वारा शनिवार को झाड़ग्राम थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाकर 60 लीटर देसी शराब 1020 लीटर कच्चे माल, शराब निर्मित करने के उपकरण आदि जप्त किए हैं। उत्पाद विभाग के मुताबिक जब्त शराब एवं सामग्री का मूल्य लगभग दो लाख चौँतीस हजार रूपये आंकी गई है। इस संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। छापेमारी अभियान चंडीपुर बेलटोला सरडीहा मानिकपाड़ा तेलडांगा आदि स्थानों पर चलाई गई थी।