उत्पाद विभाग की छापे मारी लगातार जारी

देवघर.अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी के आदेशानुसार अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से मोहनपुर थाना अंतर्गत दुधनियाँ एवं नगर थाना अंतर्गत आर एल सर्राफ स्कूल के पास में सघन व व्यापक उत्पाद छापामारी कर कुल 30 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 160 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया । इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, उत्पाद विभाग के जवान अवधेश कुमार एवं सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे। इस छापामारी अभियान में दुधनियाँ से पीताम्बर राय, मदन राय एवं सुदीप राय के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(ए ) के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया. वही उत्पाद निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा ज़ब तक कि लोग अवैध शराब बनाना छोड़ न दें.