दार्जिलिंग: समाज जागरण: नकली शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट जब्त किया है।गुप्त सुचना के आधार पर नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग और जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग व सिलीगुड़ी सर्कल के अधिकारियों ने मंगलवार की रात खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत गुआबारी इलाके में एक घर पर संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान घर से 500 लीटर कच्चा स्प्रिट समेत नकली शराब बनाने की कई सामग्री बरामद किया। बरामद सामग्री की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 21 लाख रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में झारू सिंह नाम का शख्स शामिल है। फिलहाल वह शख्स फरार है।