प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सभी विभागों ने लाए स्टॉल
सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल ने किया अवलोकन
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
आज सेवापुरी विकास खंड परिसर में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर संबंधित विभाग द्वारा मेले का आयोजन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने ब्लाक परिसर में लगाए गए बाल विकास विभाग,पशुपालन विभाग,महिला स्वास्थ विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग,राष्ट्रीय आजीविका,पंचायती राज्य,मनरेगा द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए इन विभाग द्वारा किए जा कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों के विकास के कार्य कर रही हैं,जो जमीन पर साफ दिखाई दे रही है।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत सेवापूरी योगेंद्र पाल ने ने मुख्य अतिथि को विकास खंड में लगाए गए स्टाल के बारे विधवत जानकारी दी।कार्यक्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी अभिषेक सिंह एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी गीरीश मिश्रा लेखाकार रमेश मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।