नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा: आये दिन दुकानदारों पर नकली माल के नाम पर कंपनियो के द्वारा करवाये जा रहे छापेमारी को लेकर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने आड़े हाथ लिया है। नोएडा सेक्टर 49 बरौला मे सुप्रीम पाइप कंपनी के द्वारा किेए गए छापेमारी और व्यापारी को थाने ले जाकर 6 घंटे तक बिठाए रखने के बाद व्यापार युवा व्यापार मंडल मे भारी आक्रोश है। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने नोएडा डीसी पी को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि:-
देश की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने डीलर की बिक्री बढ़ाने के लिए छोटे दुकानदारों पर फ़र्ज़ी रेड करवा रही है क्योंकि कंपनियां चाहती है कि सारा माल डिस्ट्रीब्यूटर के तहत बिके l जिससे डिस्ट्रीब्यूटर को ज़्यादा फ़ायदा मिले l कंपनियां ख़ुद ही सस्ता माल कट के रूप मे बाज़ार में बेचती है या फिर प्रोजेक्ट के नाम पर सस्ता माल उनके द्वारा बेचा जाता है l वहीं माल बाज़ारों में दोबारा बिकने के लिए आ जाता है l जिससे कंपनी के प्रॉफिट पर असर पड़ता है l कंपनी ख़ुद ही दो धारी तलवार का काम कर रही है l कम्पनी के वक़ील आप के लेटर का हवाला देकर स्थानीय पुलिस बल देकर दुकानदारों के यहाँ पहुँच जाती है l व्यापारी वर्ग समाज में इज़्ज़त वाला होता है l
सबसे पहले तो कंपनी के वक़ील व्यापारियों के साथ बदतमीज़ी करते हैं और पुलिस के साथ रोब दिखाते हैं l असली माल को फ़र्ज़ी साबित करते हैं और बाद में वक़ील दुकानदार से पैसे की माँग कर कर उसे छोड़ने की बात करते है l उचित जाँच किए बिना यदि कोई भी कंपनी के वक़ील या अधिकारी दुकानदारों को परेशान करेंगे तो व्यापार मंडल इसके ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री के पास पहुँच जाएगा और इंसाफ़ की माँग की जाएगी l
ऐसा ही एक मामला कल सेक्टर 49 में व्यापारी के साथ हुआ l जिसमें सुप्रीम पाइप कंपनी की रेड के नाम पर व्यापारी को बेइज़्ज़त किया गया उसे थाने ले जाया गया और उसे पैसे की डिमांड कंपनी के वक़ील के द्वारा की गई l जिलाधिकारी महोदय और थाना प्रभारी की समझ बूझ के कारण व्यापारी को छोड़ दिया गया परंतु लगभग छह घंटे तक व्यापारी को थाने में बैठाकर कंपनी वालों ने उसकी इज्ज़त का चीर हरण कर लिया l आदरणीय DCP साहब उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपसे माँग करता है कि भविष्य में यदि कोई कंपनी रेड करती है तो सबसे पहले वो सभी पक्षों की जाँच करें और बिना जाँच के किसी भी व्यापारी के यहाँ छापेमारी नहीं की जाएगी l यदि हमारी माँग को नहीं माना जाता है तो नोएडा के सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर बैठ जाएंगे l
युवा व्यापार मंडल के इस मांग पर नोएडा डीसीपी के द्वारा समहमति जताते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया गया है कि भविष्य मे ऐसा ही होगा और किसी भी व्यापारी को इस प्रकार से परेशान नही की जायेगी।