प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा है भीषण गर्मी : डॉ शारदा शर्मा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 2 जून 2024 भीषण गर्मी और आसमान से बरसता आग का गोला ये सब प्रकृति से खिलवाड़ करने का नतीजा है।यदि प्रकृति से खिलवाड़ करते रहे और सिर्फ गर्मी को कोसते रहें तो आने वाले कुछ वर्षो में खड़े खड़े जल जायेगे।अभी तो लू के कारण कुछ लोग मर रहे हैं अगर अभी से नहीं सुधरे तो आगे क्या होगा भगवान मालिक है।ये बाते मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शारदा शर्मा ने एक भेट वार्ता के दौरान कहा। डॉ शर्मा ने आगे कहा कि आज गर्मी में टेंप्रेचर 50 डिग्री के आस पास पहुंच गया है और जिस गति से टेंप्रेचर में बढ़ोतरी हो रही है आने वाले कुछ वर्षो मे 60 डिग्री सेल्सियस तक टेंप्रेचर पहुंच जाएगा तब ऐसी स्थिति मे तो न एसी, न कुलर और न ही पंखा काम करेगा और मानव, जीव,जंतु झुलस कर मरने लगेंगे। डॉ शर्मा कहते है कि टेंप्रेचर बढ़ने का सबसे बड़ा कारण प्रकृति से खिलवाड़ करना है।आज बहुत धड़ल्ले से लोग पहाड़ को तोड़ कर समाप्त कर रहे हैं तथा पेड़ पौधे को काट रहे हैं लेकिन पेड़ लगा नही रहें हैं जिसके कारण समय से मानसून नही आ रहा है।अगर यही स्थिति रही तो आने वाले कुछ वर्षो में लोग गर्मी से तड़प तड़प कर मर जाएंगे।इससे बचने के लिए सरकार और आम जनता को मिलकर प्रकृति के साथ हो रहें खिलवाड़ को रोकना होगा और प्रत्येक व्यक्ति को 5 पांच पांच पेड़ लगाना सुनिश्चि करना होगा अन्यथा आने वाले प्राकृतिक विपदा को हम नहीं झेल पायेंगे।