नए कपड़े पाकर खिल उठे ग्रामीण और सफाईकर्मियों के चेहरे

दुर्गा पूजा के अवसर पर वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी की दिखी अनोखी पहल

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

जमशेदपुर (झारखंड) 06 अक्टूबर 2024:– युवाओं की ऊर्जावान समाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ने दुर्गा पूजा को देखते हुए खुशियां बांटने के उद्देश्य से शहर से 41 किलोमीटर दूर बोराम प्रखंड के लायलाम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के बीच नए कपड़े का वितरण और खाने की सामग्री का वितरण किया । टीम ने छोटे छोटे बच्चो को कपड़े और बुजुर्गो को साड़ी दिया,नए कपड़े दिया जिसे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे । साथ ही शहर में घूम घूम कर सफाईकर्मियों को भी संस्था के सदस्यों ने साड़ी और स्नैक्स का वितरण कर उन्हें त्योहार की बधाई दी । संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि टीम हर साल,हर पर्व को वैसे लोगों के साथ मनाती है जो आज भी त्योहारों में किसी कोने में उम्मीदों के आस में जी रहे होते है ।संस्था का उद्देश्य हर त्योहार में लोगों के साथ खुशियां बांटना है । कार्यक्रम में मौजूद हरि सिंह राजपूत,मनीष प्रसाद,रंजन सिंह,अंकित श्रीवास्तव,चंदन सिंह,मोहित सिंह,आशीष सिंह,अभिषेक,उपेंद्र,विकास,क्रांति पटेल,महेश,रौशन, बिवास,राहुल,बबलू,आलोक व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply