11000 वोल्ट की तार गिरने से दो घरों के सामनों को हुआ नुकसान

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 26 अक्तूबर 2024 नगर पंचायत नबीनगर के वार्ड 7 न्यू एरिया में बीते शुक्रवार को देर शाम मे 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिरने सेतार गिरने से स्थानीय निवासी पंकज रावत और प्रमोद रावत के घरों का पूरा इलेक्ट्रिक का वायरिंग और पूरा समान जल गया।जानकारी देते हुए राहुल रावत ने बताया कि शुक्रवार को शाम लगभग 7 बजे 11000 वोल्ट का तार टूटकर घर के छत पर गिरने से उनलोगों के घर का बिजली के वायरिंग और सामनों को काफी क्षती पहुंचा है।गनीमत थी कि कोई बिजली के करेंट के चपेट में नहीं आया।गौरतलब है कि 11000 वोल्ट की बिजली तार उनलोगों के घर के ऊपर से क्रॉस किया है