फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, देवी देवताओं के वेश में सजे बच्चों ने मोहा मन

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • भारतीय संस्कृति सभ्यता को बच्चों को बताने की है आवश्यकता- राजकुमार
    समाज जागरण
    सोनभद्र। भारतीय संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को मां शेरावाली मंडल समिति द्वारा नगर के नई बस्ती स्थित समिति के कार्यालय पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर अतिथि उपस्थित गिरीश जायसवाल, एड सुनील श्रीवास्तव, लालमन और राजकुमार केसरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती श्री गणेश की तस्वीर पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें मां दुर्गा, मां पार्वती भगवान भोले नाथ सहित विभिन्न हिन्दू देवी देवताओं के सुंदर वेश में सजे काव्या,आकांक्षा, अनुष्का, पलक, अंशिका, अदिति मिंकु अभय, समर आलोक उत्कर्ष सहित अन्य बच्चों ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
    इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने कहां कि आजकल की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, मोबाइल टीवी, कार्टून ने बच्चों को भारतीय संस्कृति सभ्यता से दूर कर रही। और इसे हमें अपने बच्चों को सिखाने और बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से यह जानकारी दी जानी चाहिए कि मानवता और धर्म एक-दूसरे के पूरक हैं। भारतीय संस्कृति सभ्यता ने ही दुनिया को अच्छाई का रास्ता दिखाया व बताया है। यह सही-गलत की परंपरा भी धर्म ग्रंथों से निकली है और यह किसी एक धर्म का नहीं बल्कि सभी धर्मो का मूलमंत्र है।
    वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, लालमन जयसवाल, राजकुमार, गिरीश जायसवाल, प्रीति, महिमा सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply