राजकीय मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ में विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन ।

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़: प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक लालधन महतो को भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुशवाहा ने सेवानिवृत शिक्षक लालधन महतो को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रयास से आयोजित किया गया।श्री महतो करीब 30 वर्ष से शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे।जिसमें विष्णुगढ़ प्रखंड के अनेक विद्यालय में सेवा दी। उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन किया और उनके योगदान को याद करते हुए विद्यालय में उनके द्वारा किए गए सुधारों व छात्रों को दी गई शिक्षा की सराहना की।सम्मान समारोह में शिक्षक , ग्रामीण और बच्चों ने उपहार भेंट कर सम्मानित किया।वक्ताओं ने उनके शिक्षण कार्य, अनुशासनप्रियता और छात्रों के प्रति उनके स्नेह की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवानिवृत हुए शिक्षक लालधन महतो की विदाई गाजे बाजे के साथ विदाई दिया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।मौके पर बीईईओ,प्रधानाध्यापक अशोक कुशवाहा, मुन्नी देवी, निर्मल कुमार,वीरेंद्र उपाध्याय,कालीचरण पांडे,गुरु प्रसाद साव, टेकोचंद महतो, रामचंद्र यादव,थानेश्वर महतो, मधुसूदन स्वर्णकार, अशोक राम,भुनेश्वरी देवी, सुमित्रा देवी, रेखा कुमारी, निशा कुमारी, सुजाता सेन,अलका कुमारी, प्रीति कुमारी, निर्मला देवी,अनीता महतो, सुशील महतो, त्रिवेणी प्रसाद स्वर्णकार,मिश्रीलाल बर्मन,कुणाल चौरसिया, पेमा महतो,सोबरन भगत, जयवीर बर्मन, अमन कुमार, पिंकू वैध सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply