सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया विदाई समारोह

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। नगर स्थित संत जेवियर्स उ. मा. विद्यालय में शनिवार को कक्षा दस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विदाई समारोह खुशी एवं गम के मिले जुले माहौल में सम्पन्न हुआ।
समारोह का प्रारम्भ प्रबन्धक लैन्सी जेवियर डि कुन्हा और प्रधानाचार्य आल्बर्ट प्रवीण लोबो और प्रधानाध्यापिका सि. सुनीता टोप्पो के दीप प्रज्ज्वलन तथा कक्षा नौ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत से हुआ। इसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परीक्षा को फोकस करती नाटिका, समूह नृत्य इत्यादि ने माहौल को जहाँ खुशनुमा बनाया वहीं विदाई गीत की प्रस्तुति से एक बार फिर वातावरण गमगीन हो गया।
कक्षा दस के कक्षाध्यापक ब्रजेश तिवारी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बताया कि जीवन के किसी पड़ाव पर यदि आपको हमारी आवश्यकता महसूस होती है आप सभी बेझिझक हमसे यानि इस विद्यालय के अपने सभी गुरूजनों से संपर्क कर सकते हैं, हम सदैव आपके साथ है।
कक्षा दस की छात्रा रिमझिम पाठक ने इस विद्यालय में बिताये अपने बारह वर्षों के संस्मरणों को सभी से साझा किया और विद्यालय तथा गुरूजनों के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार को प्रकट किया।
प्रबन्धक ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप इस विद्यालय को छोड़ने के बाद जीवन पथ में जिस क्षेत्र में जाये वहाँ आपको सफलता मिले। इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के परिवेश में लोग दूसरों की बातें नहीं सुनना वाहते और मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं। यह व्यस्तता तभी तक उचित है जब तक सकारात्मक है, यदि यह व्यस्तता नकारात्मकता की तरफ बढ़ती है तो यह आप सभी के लिए नुकसानदेह साबित होगी। इसलिए इस विद्यालय को छोड़कर आप जहाँ भी जायें वहाँ जो आपको आपके परिवार एवं इस विद्यालय से प्राप्त हुए संस्कार है, उन्हें ध्यान में रखते हुए जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करते हुए सफलता के उच्च शिखर को प्राप्त करें और इस विद्यालय के नाम को आगे बढ़ायें।
समारोह का संचालन कक्षा नौ की छात्रा सुप्रिया तथा छात्र सत्यम ने किया। आभार प्रदर्शन स्कूल कैप्टन ध्रुवराज मसराम ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक राकेश द्विवेदी, शिवनाथ सिंह, आशुतोष पाठक, जगदम्बा प्रसाद, शिक्षिका उर्मिला यादव, शकिला जैदी सहित विद्यार्थी, विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मी और तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply