पालीगंज में ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ किसानों ने किया सड़क जाम

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के चकिया गांव के किसानों ने नहर ठेकेदार के मनमानी के खिलाफ शनिवार को गांव के पास पटना औरंगाबाद मुख्य सड़क को घण्टो जाम रखा।
जानकारी के अनुसार लघु जल संसाधन विभाग के जल जीवन हरियाली योजना के तहत पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के कुरकुरी गांव से चकिया गांव तक आहार पइन नवीकरण कराने तथा मिल्की गांव के पास सुलिस गेट निर्माण कराना है। जिसका ठेका संवेदक में. रंजन इंजिकम प्राइवेट लिमिटेड को कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई बिभाग पटना प्रमंडल की ओर से दिया गया है। जिसका वितीय वर्ष 2023- 2024 तथा एकरारनामा 59f2 है।

जिसका प्राकलित राशि 11451167 रुपये ( एक करोड़ चौदह लाख इक्यावन हजार एक सौ सड़सठ रुपये) तथा एकरारनामा की राशि 9132967 रुपये ( इक्यानवे लाख बतीस हजार नौ सौ सड़सठ रुपये) निर्धारित है। इस कार्य को 27 नवम्बर 2023 को शुरुआत कर 26 मई 2024 को पूर्ण करने था। संवेदक के द्वारा नवीकरण के दौरान चकिया गांव के पास आहर पइन के में पहले से बने छिलका को तोड़ कर छोड़ दिया गया। जिससे खेतों में धान की रोपनी के लिए पटवन की समस्या होने लगी। जिससे नाराज किसानों ने चकिया और कुरकुरी गांव के बीच पालीगंज औरंगाबाद मुख्य पथ को शनिवार को जाम कर दिया। जिसमे स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी किसानों को साथ दिया। इस दौरान किसानो ने ठेकेदार पर आरोप लगाए हुए कहा कि ठेकेदार ने मिट्टी उड़ाही का कार्य कर समय पर सुलिस गेट का निर्माण नहीं कराया। अब खेतों में धान की रोपनी का समय निकलता जा रहा है तो इसी बीच ठेकेदार द्वारा आहर पइन के किनारा को जेसीबी से काट कर छोड़ दिया गया है। आहर पइन में कटाव से पानी नीचे की ओर चला जा रहा है। धान का बिचड़ा तैयार है लेकिन खेत सारे सूखे पड़े हैं। किसानों के द्वारा सड़क जाम की सूचना पाकर पालीगंज एसडीएम अमन प्रीत सिंह ने अपने दलबल तथा संवेदक को साथ लेकर जाम स्थल पहुंच जाम के कारणों से अवगत हुआ। मौके पर एसडीएम ने ठेकेदार को सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए कहा कि किसानो के धान की रोपनी के समय आहर पइन को काटना गलत है। कटे हुए स्थान को आज शाम तक नही बांधा गया तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा। वही उन्होंने किसानों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया तथा यातायात की शुरुआत कराया।