दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मुख्य मंत्री आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले अधिकारी व कर्मचारी अभी प्रतापगढ़ जनपद में मौजूद हैं जो अपनी है कड़ी के आगे मुख्यमंत्री के आदेश को भी रद्दी में डाल कर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनको अपने कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं ।
बता दूं कि कुंडा तहसील के अंतर्गत भाव न्यायपंचायत में साधन सहकारी समिति सिया स्थापित है जहां अधिकारियों के मकड़जाल में उलझने के कारण कई वर्षों से नियमित उर्वरक किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।किसानों का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें बेइज्जत किया जाता है और सोसायटी का सचिव गलत सूचना देकर अधिकारियों को गुमराह करता रहता है ।पता चला है कि मामला निजी स्वार्थ का है जो सेट न होने से उलझा हुआ है ।
किसान परेशान होकर वह मंहगे दाम पर नकली खाद लेने को मजबूर हैं ।जन सुनवाई में भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाती क्योंकि अधिकारी व कर्मचारी वर्ग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगातै हैं ।
जनता ने मुख्यमंत्री से सीधे गुजारिश की है कि उनके दर्द को समझ कर किसान हित में उर्वरक उपलब्ध कराने की कृपा करें।