भूमि प्रतिवेदन में छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग ।

कटकमदाग प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कटकमदाग के पत्रांक 594दिनांक 6/07/24 के आलोक में बालेश्वर गंझू पिता लीलो गंझू ग्राम चीनी एवं विनोद टूटी पिता सिप्रियन टूटी ग्राम पुरनी अडरा के आवेदन के आधार पर मौजा चींचीं खाता नंबर 55 प्लैट नम्बर 01 रक्बा 1.57ऐ भूमि गैरमजरूआ खास किस्म जंगल के लिये निर्गत हुआ था। जो लोगों द्वारा छेड़छाड़ कर वन सीमा से बाहर जोड दिया गया। तत्पश्चात् अंचल अधिकारी कटकमदाग के ज्ञापांक 839दिनांक 6.7.24 के आधार पर हल्का भूमि सुधार उपनिरीक्षक के द्वारा पुनः जांच किये जाने पर पता चला कि भूमि प्रतिवेदन में छेड़छाड़ किया गया है। जो मौजा चींचीं खाता नंबर 55 प्लैट नम्बर 01 रक्बा 1एक्ड 57 डीसमील भूमि गैरमजरूआ खास किस्म जंगल र्दज है जो भूमि प्रतिवेदन में छेड़छाड़ कर वन सीमा से बाहर जोड दिया गया है । वही राजस्व भूमि उपनिरीक्षक सह अंचल निरीक्षक बालेश्वर कुमार के आवेदन के आधार पर कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कांड संख्या १५८/२४ बालेश्वर गंझू पिता लिलो गंझू ग्राम चींचीं एवं बिनोद टूटी पिता सिप्रियन टूटी ग्राम पुरनी अडरा के पर कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज। काण्ड संख्या 158/24 धारा ३१८(४)/३३६/३४३/३(५) किया गया है।