विधुत चोरी के मामले में तीन उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज।

समाज जागरण, सुखेन्द्र कुमार, संवाददाता गोह प्रखंड

औरंगाबाद (बिहार) प्रखंड क्षेत्र के बनतारा, सुग्गी व मोगलाही गांव के तीन किसानों पर विधुत चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तीन उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिनसे कागजात दिखाने को कहा गया तो उन्होंने सही कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिनके ऊपर जुर्माना के साथ पूर्व की बकाया राशि को लेकर कुल 1 लाख इकासी हजार 838 रुपये राशि देय तय किया गया है। सभी उपभोक्ताओं के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इसे लेकर गोह प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता अखिलेश्वर कुमार के बयान पर केस दर्ज कराया गया है. जिसमें बनतारा निवासी श्रीबिहारी महतो पर 52151 रुपये, सुग्गी निवासी कपिलदेव यादव पर 77536 रुपये व मोगलाही निवासी सुदर्शन यादव पर 52151 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।