नए साल का पहला दिन विद्यालय मे छुट्टी नहीं छात्र शिक्षक मायूस

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 31 दिसबर 2023 शिक्षा विभाग बिहार द्वारा नए साल के प्रथम दिन शिक्षा विभाग कार्यालय सहित सरकारी विद्यालय की छुट्टी रद्द किए जाने से शिक्षकों सहित सभी बच्चे मायूस हो गए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से छुट्टी कैलेंडर जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि कैलेंडर के अनुसार विद्यालय संचालित किया जायेगा। बिना मुख्यालय की अनुमति से जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से कोई छुट्टी नहीं कर सकते है।बहरहाल साल के प्रथम दिन यानी फर्स्ट जनवरी को पिकनिक और नया साल मनाने को लेकर शिक्षको एवम छात्रों के उत्साह पर पानी फिर गया है।सरकारी शिक्षको ने बुझे मन से बताया कि विभाग के आदेश का पालन करते हुए विद्यालय को शिक्षक तो खुला रखेंगे ही लेकिन छात्र छात्राओं की विद्यालय मे उपस्थिति पर संशय बना हुआ है।वही शिक्षा सेवकों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।शिक्षा सेवको ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन सुबह बच्चो को कोचिंग कराना है उसके बाद पोषक क्षेत्र से इकठ्ठा कर बच्चो को स्कूल ले जाना है और विद्यालय का निरीक्षण कर प्रपत्र लेकर बीआरसी मे उपस्थित होना अनिवार्य है।शिक्षा सेवको ने बताया कि नए साल को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते है लेकिन विभागीय आदेश को लेकर नया साल का उमंग फीका हो गया। बहरहाल निजी विद्यालय के शिक्षक और छात्रों का नए साल की मौज मस्ती तो रहेगी ही अब देखना है कि सरकारी विद्यालय के लिये शिक्षा विभाग का फरमान कितना कारगर सिद्ध होता है।