नोएडा समाज जागरण डेस्क
भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान मे नोएडा सेक्टर 121 क्लीयो काउंटी, सेक्टर १२१ में चल रहे पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का समापन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पांच दिवसीय योग शिविर के समापन समारोह मे श्रीमती भूपिंदर कौर, श्री जवाहर लाल यादव, श्री राकेश अग्रवाल, श्री अभिषेक कुमार, श्री संजय शर्मा, श्री सोमनाथ, श्री सुशील चहल, श्री रोहतास जी मौजूद रहे। इस दौरान मधुमेह रोग और योग पुस्तक का विमोचन किया गया । संस्थान के द्वारा लगाए जा रहे विशेष योग शिविर को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व की तैयारी के रूप मे भी देखा जा रहा है।
पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर के अंतिम दिन योग साधक साधिकाओं ने साकारात्मक प्रतिक्रिया को मिला इसके साथ ही साधकों ने इस प्रकार के योग शिविर निरंतर लगे इसके लिए निवेदन भी किया । भारतीय योग संस्थान के अधिकारियों ने लोगों मे योग के प्रति विशेष रूची को देख प्रसन्नता जाहिर की वही योग मंजरी के सदस्य बनने और निष्काम सेवा करने की प्रेरणा दी। अभिषेक जी ने साधना, सेवा और संस्थान पर दृष्टांत सुनाकर चर्चा किया । शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। शिविर मे साधकों की संख्या ८५ रही जिसमे से ४५ नये योग साधको ने भाग लिया ।
बताते चले कि भारतीय योग संस्थान देश विदेश मे निशुल्क योग शिविर लगाकर लोगों मे जीओ और जीवन दो के प्रति प्रेरणा देने का काम निशुल्क करता है। नोएडा मे संस्थान के द्वारा लगभग 100 के करीब योग प्रशिक्षण केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है जो कि बिल्कुल निशुल्क है जहाँ पर हजारों के संख्या मे योग साधक एवं साधिकाओं के द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिए जा रहे है।