पालीगंज अनुमण्डल प्रशासन की आदेशों की उड़ रही धज्जियां

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ एक तरफ अनुमंडल प्रशासन पालीगंज की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर मुहिम चला रही है तो दूसरी ओर कुछ अतिक्रमणकारीयों ने बाजार की सड़कों को अतिक्रमण कर रखने की कसम खा रखे है। ऐसी ही दृश्य मंगलवार को पालीगंज स्थित ख़िरीमोड खानपुरा रोड में देखने को मिली। जहां जानेमाने व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. के. झां के क्लिनिक के आगे सड़क पर अतिक्रमणकारियों की वाहनें खड़ी थी। यहां तक कि मरीजों की वाहनें भी सड़क पर खड़ी थी। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। वहां से गुजरनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा था। यही स्थिति कमोवेश पालीगंज की कई सड़को पर देखने को मिली।
ज्ञात हो की पालीगंज नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नियमित रूप से समय समय पर पालीगंज नगर बाजार की सड़को को अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए बार-बार अपील किया जाता रहा है। लेकिन इसका कोई असर अतिक्रमणकारियो पर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ नगर पंचायत प्रशासन डाल डाल तो अतिक्रमणकारी पात पात् चलने वाली कहावत को सिद्ध करते हुए नजर आ रहा है। पूर्व पालीगंज अनुमण्डलाधिकारी जयचंद्र यादव ने मुख्य रूप से प्राथमिकता देते हुए पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की बड़े पैमाने पर व्यापक रूप से अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया था। जिसके कारण अतिक्रमण की समस्या काफी हद तक कम हो गई थी। लेकिन उनके पदस्थान्तरन के बाद पुनः पालीगंज अनुमण्डल बाजार की सड़को पर अतिक्रमण दिखाई देने लगी है। वही नए पदस्थापित पालीगंज एसडीओ अमनप्रित सिंह से भी यहाँ की लोगो को काफी उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं की वजह से वे अतिक्रमण की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिसकी वजह से एक बार फिर पालीगंज अनुमंडल बाजार पर अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।