कम्पोजिट विद्यालय जसोदा में एक वर्ष से चूल्हे पर बन रहा खाना

  • पोल खुलने से बौखलाया प्रधानाध्यापक

अजय दुबे कन्नौज /समाज जागरण
कन्नौज।जलालाबाद सरकार सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के साथ साथ ड्रेस , जूता मोजा ,किताबे खाना के साथ खाना बनाने के लिए गैस सप्ताह में एक दिन फल, दूध , दे रही लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से स्कूलों में रसोइया चूल्हे पर खाना बना रही हैं जसोदा कांपोजिट विद्यालय में तीन सौ से ऊपर छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं इस हिसाब से चार सलेंडर होने चाहिए गुरुवार को जव मीडिया टीम कम्पोजिट विद्यालय जसोदा में प्रातः दस बजे पहुंची तब रसोइया मीरा,वंश कुमारी चूल्हे पर खाना बना रही थी। कम्पोजित विद्यालय में मीरा , राम बेटी , वंश कुमारी माया देवी व राम बेटी रसोइया हैं कुछ छात्रों व उनके स्वजनो ने बताया कि जुलाई से अब तक चूल्हे पर ही खाना बन रहा हैं । लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनने की फोटो खींचने से बौखलाया प्रधानाध्यपक । वही प्रधानाध्यापक अशीष मिश्रा ने कहा कि सलेंडर कल ही खत्म हुआ है लेकिन सोचने बाली बात यह है कि क्या सभी सलेंडर एक साथ खत्म हुए हैं इस प्रकरण पर जब खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित से बात की तब उन्होंने कहा कि चूल्हे पर खाना बनना कोई गलत बात नहीं है

“चूल्हे पर खाना बनना नियमतः गलत है इसकी जांच कराई जाएगी इसमें जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी- बी एस ए कन्नौज”