बाल विद्यापीठ में फुटबॉल सह खेल प्रतियोगिता का आयोजन.

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत

पाकुड़/स्थानीय बाल विद्यापीठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लड्डू बाबू आम बागान में विभिन्न प्रकार के खेल कूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्ग चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चतुर्थ के छात्र सफल रहे। छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के संचालक राजकुमार भगत ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य प्रोग्राम किए जाते हैं। इससे छात्र व शिक्षक उत्साहित रहते हैं । नई ऊर्जा का संचार होता है। विद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाने चाहिए। मौके पर शिक्षक कुंदन कुमार नवमी कुमारी, ऋचा कुमारी, रामधन मरांडी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे।